
AMU Students News: यूनिवर्सिटी से छात्रों द्वारा भारत की विदेश नीति के विरुद्ध नारेबाजी और विरोध की चिंगारी के सवाल पर सांसद बर्क बीजेपी पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर कोई ना कोई आरोप लगाए जाते रहते है।
संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों द्वारा भारत सरकार की विदेश नीति के विरुद्ध क्रिश्चियन के समर्थन में की गई नारेबाजी को नजर अंदाज किया, उन्होंने कहा की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्या फिलिस्तीन में जंग लड़ने जा रहा है। यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा कुछ कहा गया होगा, उन्हें उसकी जानकारी नहीं है। बर्क ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की टक्कर का कोई यूनिवर्सिटी नहीं है और वह अपने मुल्क के साथ है। मुल्क के भीतर भड़काने वाली बातें बिल्कुल ठीक नहीं है।
शफीकुर्रहमान बर्क के AMU के छात्रों का बचाव करने से पहले सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने भी मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ना जाने क्यों इजरायल की गोदी में बैठ गए हैं। जबकि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई फिलिस्तीन के समर्थन में हमेशा खड़े थे।
Published on:
13 Oct 2023 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
