21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिला की मौत, नौ लोग घायल, मची अफरा-तफरी

Sambhal Accident: संभल जिले के थाना रजपुरा क्षेत्र के मार्ग पर गांव उधरनपुर खागी के पास बीच सड़क पर अचानक गिरे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ग्रमीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 15, 2023

Sambhal Accident News

Sambhal Accident News: ट्रॉली में सवार 10 महिला-पुरुषों में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात महिला और दो पुरुष घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई है। चीखपुकार की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया है।

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
आपको बतादें कि बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी ओमपाल ट्रैक्टर ट्रॉली में परिवार के अन्य लोगों के साथ रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोलनपुर डांडा स्थित ससुराल में हुई गमी में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही गवां सम्भल मार्ग पर गांव उधरनपुर खागी के पास पहुंचे। उसी समय अचानक एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया। सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर गिरे बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया। उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर ट्रॉली पलट गई।

यह भी पढ़ें:भाई दूज पर अमरोहा में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, भीषण जाम से लोग परेशान

हादसे में महिला की हुई मौत
ट्रॉली में सवार आठ महिला और दो पुरुष ट्राली के नीचे दब गए। चीखपुकार की आवाज सुन आये लोगों ने किसी तरह ट्रॉली को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। नूरपुर निवासी महिला रामा देवी (60) पत्नी जयराम की मौके पर ही मौत हो गई। और ट्राली में सवार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया है। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया।