19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal Violence: सपा विधायक और जिलाध्यक्ष के आवास पर पुलिस की कड़ी निगरानी, नेताओं ने लगाया ये आरोप

Sambhal Violence: पुलिस ने संभावित तनाव को देखते हुए सपा नेताओं, जिलाध्यक्षों और सांसद रुचिवीरा के घरों पर पहरा बढ़ा दिया है। वहीं, मंडलायुक्त ने जानकारी दी कि प्रशासन उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तस्वीरें जारी करने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की योजना बना रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 26, 2024

Sambhal Violence police surveillance at residence of SP MLA District President

Sambhal Violence: सपा विधायक और जिलाध्यक्ष के आवास पर पुलिस की कड़ी निगरानी..

Sambhal Violence News: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल में उपद्रव करने वालों की तस्वीरें जारी की जाएंगी और अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा। प्रशासन जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।

पुलिस की कड़ी निगरानी

पुलिस को आशंका थी कि वे संभल जा रहे हैं। इसी तरह, असमोली की विधायक पिंकी यादव के मानसरोवर स्थित आवास और कांठ के विधायक कमाल अख्तर के जिगर कॉलोनी स्थित घर पर भी पुलिस पहुंची। सांसद रुचिवीरा के घर भी पुलिस गई, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थीं। मंगलवार को वे भोजपुर में एक शादी समारोह में गई थीं, जहां पुलिस ने उनकी निगरानी जारी रखी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

सपा नेता को नहीं किया नजरबंद

आरोप है कि पुलिस सपा नेताओं के पीछे पड़ी हुई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव समेत अन्य कार्यकर्ता संभल जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन माता प्रसाद पांडेय ने अभी इसकी तारीख तय नहीं की है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी सपा नेता को नजरबंद नहीं किया है।