
Sambhal Youth Dies by Drowning in Sot River: हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला। पुलिस युवक को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों युवक का शव को देखकर रोने लगे। पुलिस ने डेडबॉडी का पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये था पूरा मामला
शनिवार शाम को थाना हयातनगर क्षेत्र की उपनगरी सरायतरीन के मोहल्ला बगीचा निवासी एजाज का 30 वर्षीय पुत्र अफजाल अपने चचेरे भाई अब्दुल्ला और दोस्त मोनिस निवासी पीला खदाना के साथ घूमने के लिए मुरादाबाद रोड की ओर गया था। तीनों फिरोजपुर पुल के ऊपर बैठे थे। आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे और इस दौरान एक युवक पुल से नीचे सोत नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद नदी में गिरे युवक को बाहर निकाला। युवक को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
मृतक युवक का नाम अफजाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। जहां युवक के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
22 Oct 2023 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
