
स्कूल में छह लड़कियां एक साथ कर रही थी एेसा गंदा काम, वीडियो हुआ वायरल
संभल।स्कूल में अक्सर आप ने लड़कों को ग्रुप में उल्टी सीधी हरकत करते देखा आैर सुना होगा, लेकिन लड़कियों को शायद ही आप ने कुछ एेसे करते देखा आैर सुना हो।अब यूपी के संभल जिले में ग्रुप में खड़ी छह स्कूली छात्रा एेसी गंदी हरकत करती दिख रही है।जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।लड़कियों का यह काम करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इसी को देखते हुए मामले की शिकायत बीएसए से भी की गर्इ है।वहीं छात्राएं कौन से स्कूल आैर कक्षा की यह भी पता लगाया जा रहा है।
ग्रुप बनाकर यह काम कर रही छात्राएं
दरअसल रविवार सुबह वायरल वीडियो में छह स्कूली छात्रा एक साथ ग्रुप में खड़ी है।इस वीडियो में स्कूली लड़कियां सिगरेट पी रही हैं। देखने में आ रहा है कि यह वीडियो किसी स्कूल में का है।इतना ही नहीं लड़कियां सिगरेट को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रही है।मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
Published on:
16 Mar 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
