
संभल। स्वच्छ भारत मिशन और खुले में शौचमुक्त भारत को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी सजग है। इसकी एक बानगी संभल में देखने को मिली। जहां करवाचौथ ( KarvaChauth ) के मौके पर एसडीएम ( SDM ) ने अनोखी पहल की है। लोगों में जगरूकता के लिए एसडीएम अपने इलाके को लोगों को सेल्फी ( selfie ) पोस्ट करने को कहा है और जिन लोगों के घर में टॉयलेट ( Toilet ) नहीं होगा उनके घर की पहचान कर प्रशासन की ओर से शौचालय मुहैया करा दिया जाएगा।
एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि जिन महिलाओं के घर में शौचालय नहीं है वो उनके या जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ व नगर पालिका इओ के नम्बर पर सेल्फी खींचकर WhatsApp कर सकती हैं। इसके बाद प्रशासन उन पात्र घरों को चुनकर उनके यहां शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा।उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि सरकारी आकड़ों के मुताबिक अगस्त 2014 से शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक देश में 10 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट बनाए जा चुके हैं। हालाकि भी देश के कई घरों में शौचालय नहीं हो और उन्हें खुले में जाना पड़ता है।
Updated on:
17 Oct 2019 09:44 am
Published on:
17 Oct 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
