18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये एंटी मुस्लिम हैं जो नफरत फैला रहे हैं…, हलाल सर्टिफिकेट पर रोक लगाये जाने पर योगी सरकार पर भड़के शफीकुर्रहमान बर्क

योगी सरकार द्वारा हलाल सर्टिफिकेट पर रोक लगाने पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों के खिलाफ हैं और इनके फैसले हमेशा नफरती होते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Anand Shukla

Nov 21, 2023

safiqure_rahman.jpg

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट के साथ बेचे जा रहे प्रोडक्ट पर रोक लगा दी है। इसके बाद प्रदेश में विरोध भी देखने को मिल रहा है। वहीं, सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा की इनके (बीजेपी) फैसले हमेशा नफरत से भरे होते हैं। इनकी सरकार की पॉलिसी नफरत भरी है। ये एंटी मुस्लिम हैं जो हमेशा नफरत फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की पॉलिसी में नफरत है, वह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं. इस से देश का भला नहीं होने वाला। आप दुनिया का इतिहास उठा कर देख लें, नफरत से कभी जिंदगी नहीं मिलती। नफरत से कभी वोट नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक राष्ट्र एक चुनाव के गिनाए फायदे, बोले- ये राष्ट्रीय हित का मुद्दा

हर किसी को वोट करने की आजादी है: बर्क
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुसलमान इनसे संतुष्ट नहीं हैं और ना ही डरेंगे। ये देश सभी का है। हर किसी को वोट की आजादी है खाने की आजादी है। वहीं, 2024 लोकसभा में चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा हिन्दू मुसलमान सब चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं।

इंडिया गठबंधन में दरार के सवाल पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे कोई सलाह नहीं लेते हैं। उनकी गठबंधन पर क्या रणनीति है, इस पर उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की है, न कोई इस पर वह हमसे चर्चा करते हैं। हालांकि, मैं अभी भी समाजवादी पार्टी का हूं लेकिन इस पर मैं अभी कोई चर्चा नहीं कर सकता। इस बार देश मे इंडिया गठबंधन की जीत होगी।