15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में मस्जिद ढहाने पर सपा सांसद का विरोध, कहा- मुसलमानों को डराने की साजिश

Sambhal News: संभल में नगर पालिका की जमीन पर बनी एक मस्जिद को प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण बताकर गिराए जाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ा विरोध जताया है।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jun 26, 2025

SP MP protests against demolition of mosque in Sambhal

संभल में मस्जिद ढहाने पर सपा सांसद का विरोध | Image Source - Social Media

SP MP protests against demolition of mosque in Sambhal: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने नगर पालिका की जमीन पर बनी रजा-ए-मुस्तफ़ा मस्जिद को प्रशासन द्वारा गिराए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बुलडोज़र का इस्तेमाल इंसाफ के लिए नहीं बल्कि मुसलमानों को डराने और कुचलने की साजिश के तहत किया जा रहा है।

कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए

सांसद बर्क ने सवाल उठाया कि मस्जिद को सिर्फ इसलिए गिरा दिया गया क्योंकि वह एक ‘अवैध निर्माण’ थी, जबकि देशभर में लाखों धार्मिक स्थल ऐसे हैं जो बिना नक्शे के बने हैं या सरकारी जमीन पर खड़े हैं। उन्होंने पूछा, क्या प्रशासन में इतनी हिम्मत है कि सब पर समान कार्रवाई कर सके?

सिर्फ मस्जिद नहीं, आस्था और संविधान पर भी हमला

सपा सांसद ने कहा कि यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि हमारी आस्था, हमारे हक और संविधान की आत्मा पर चोट है। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कहा कि किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल को राजनीति का हिस्सा बनाकर नहीं तोड़ना चाहिए।

भूमि पर था अवैध कब्जा, 15 दिन पहले दिया गया था नोटिस

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका परिषद चंदौसी की करीब साढ़े बीघा जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद और 34 मकानों का निर्माण किया गया था। भूमि की पैमाइश के बाद पालिका प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों को 15 दिन का नोटिस दिया था। 20 जून को तय समय सीमा समाप्त होने के बाद 24 जून को प्रशासन ने हाइड्रा मशीन लगाकर कार्रवाई की और मस्जिद की 40 फीट ऊंची मीनार को ढहा दिया।

प्रशासन की कार्रवाई पर सियासत गरमाई

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सपा सांसद के बयान से साफ है कि विपक्ष इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है।