27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को दी धमकी, बोले-हम टकराने की ताकत…

संभल में सपा में बड़ी बगावत हो गई। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एलान कर दिया। अखिलेश यादव से हम सब कुछ कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sp_mp_shafiqur_rehman_burke_strange_statement_on_supreme_court_decision_on_the_hijab_ban_in_karnataka.jpg

SP MP Shafiqur Rehman Burq strange statement on Supreme Court decision on the hijab ban in Karnataka

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “हम पार्टी से नहीं डरते। काहे का नोटिस देगी पार्टी, पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं। हम डरकर काम नहीं करते हैं। अखिलेश ने इंसाफ नहीं किया।”

बर्क बोले-हम में टकराने की ताकत है
उन्होंने कहा, “आजाद लड़ाने का वादा किया था। इसके बाद ‌टिकट दे दिया। हम आवाम के लिए काम कर रहे हैं। काम ईमानदारी से करो, अगर नहीं करोगे तो हम में टकराने की ताकत है। हम सब कुछ कर सकते हैं।

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क सपा प्रत्याशी के खिलाफ फरहाना को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हैं। सपा ने विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल को टिकट दिया है। सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजाद लड़ाने का वादा किया था जो भी जीतेगा वह पार्टी का कैंडिडेट होगा। इसके बाद टिकट दे दिया। पार्टी हमेे निकाल दे। हम डर कर काम नहीं करते हैं।


शफीकुर्रहमान बर्क ने सपा और विधायक को चैलेंज किया
बर्क ने कहा, “सपा काहे का नोटिस देगी, हम आवाम का काम कर रहे हैं। जो भी करो ईमानदारी से करो, अगर ईमानदारी से नहीं करोगे तो हमारे भीतर टकराने की ताकत है। विधायक इकबाल महमूद के गृह क्षेत्र मियां सराय इलाके में एक सभा में सांसद ने सपा और विधायक को चैलेंज किया है। इस दौरान जुलूस निकला और आतिशबाजी हुई। इस दौरान सपा विधायक जियाउर्ररहमान बर्क भी जमकर गरजे हैं।


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग