Sambhal News: संभल में टीचर की पिटाई से परेशान होकर किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में छात्र फांसी पर लटका मिला है। छात्र की मौत से परिवार सदमें में है, उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।
Sambhal: छात्र की फांसी लगाकर मौत को गले लगाने का पूरा मामला यूपी के संभल जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल का है। गांव निवासी भूरे यादव का 15 वर्षीय पुत्र दानवीर कक्षा 7 का छात्र है, गांव के एक घर में चल रहे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि घर से दो अध्यापक दानवीर को बुलाकर स्कूल ले गए और कमरे में बंद करके उसकी पिटाई की, अध्यापकों द्वारा छात्र की पिटाई देखकर स्कूल में मौजूद अन्य छात्र वहां से भाग गए।
मां बेटे को लेकर वापस घर आ गई, घटना की जानकारी उसने अपने परिवार के लोगों को दी। इसी बीच अध्यापकों की पिटाई से क्षुब्ध होकर कमरे में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। 15 वर्षीय दानवीर को फांसी पर लटका देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस गांव पहुंची और मृतक छात्रा के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद छात्रा के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
दो के खिलाफ FIR
CO गुन्नौर आलोक सिद्धू ने बताया कि थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल में अध्यापकों की पिटाई के बाद छात्रा ने आत्महत्या की, शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेजा गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर दो के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।
कमरा बंद कर की थी पिटाई
तहेरा भाई धन सिंह ने बताया कि तीन लोग धर्मवीर, हेमंत व बलवीर घर से मेरे भाई को बुलाकर स्कूल ले गया थे। स्कूल के कमरे में बंद करके मेरे भाई की बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई के बाद घर आकर मेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों मेरे भाई के साथ उसकी माँ को भी ले गए थे। मां ने पिटाई करते हुए देखा है, पुलिस को तहरीर दी गई।
उन्होंने बताया कि मृतक दानवीर छह भाई बहन थे, जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है और एक सबसे छोटी बहन है जिसका नाम मीना है, मृतक के दो बड़े भाई है, जिनके नाम रामरहीस व गोवर्धन है और दिल्ली में काम करते है।