scriptशादी के मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात | The bride kept waiting in the wedding hall the groom did not bring the wedding procession | Patrika News
सम्भल

शादी के मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक दुल्हन अपने मंडप में बैठे घंटों इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा बारात लेकर लड़की के घर नहीं पहुंचा। दूल्हे के घरवालों ने ऐन मौके पर ऐसी डिमांड रख दी कि दुल्हन का गरीब पिता उसे पूरा नहीं कर पाए।

सम्भलNov 08, 2024 / 04:05 pm

Swati Tiwari

Sambhal News: यूपी के संभल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार कर रही थी। लेकिन ऐन मौके पर लड़के के परिवार वालों ने ऐसी डिमांड रख दी जिसे लड़की का गरीब पिता पूरा नहीं कर पाए। लड़के के घरवालों ने दो दिन पहले कार की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने 50 की जगह 500 लोगों को बारात में लाने की बात कही, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर वह कार और 500 लोगों को खाना नहीं देते हैं, तो बारात नहीं लेकर आएंगे। 

ऐन मौके पर कर दी ऐसी मांग 

सम्भल नखासा थाना क्षेत्र में एक युवक ने उसके पड़ोस में रहने वाली शादी-शुदा महिला का घर उजाड़ दिया था। युवक ने महिला के पहले पति से उसका तलाक करा दिया था। फिर युवक ने महिला को शारीरिक और मानसिक शोषण किया। इसके बाद युवक और महिला के परिवार वालों ने दोनोंं की शादी कराने का फैसला लिया। युवक के परिवार वालों ने महिला के परिवार से शादी की तैयारियों के लिए कुछ वक्त मांगा और 5 नवम्बर को 50 लोगों की बारात लाकर इज्जत के साथ उनकी बेटी को विदा कर ले जाने की बात कही। लेकिन शादी के दो दिन पहले लड़के वालों ने कार की डिमांड रख दी और साथ ही 50 के बजाय 500 लोगों को बारात में लाने की बात कही। 
यह भी पढ़ें

नूरी बनी निशा, मंदिर में लिए सात फेरे, बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म

 लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

लड़की की पहली शादी 5 साल पहले अजीम नाम के लड़के से हुई थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने महिला की शादी तुड़वा दी थी जिसके बाद युवक और लड़की के घरवालों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया था। लेकिन ऐन मौके पर लड़के परिवार वालों ने ऐसी डिमांड रख दी। मांग न पूरी करने की वजह से उनकी बेटी की बारात ही नहीं आई। अब लड़की वालों ने लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने योगी और मोदी से अपील की है कि महिला सुरक्षा के जिस तरह से न्याय मिला है उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए। 

Hindi News / Sambhal / शादी के मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात

ट्रेंडिंग वीडियो