
Sambhal News Today: संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के गांव देहपा में स्थित यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक की रविवार देर रात किसी समय चोरों ने खिड़की तोड़ ली और अंदर परिसर में घुस गए। जहां स्ट्रांग रूम की दीवार में नकब लगाकर अलमारी तोड़ ली और उसमें रखे 4.7 लाख रुपये चोरी कर लिए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर बैंक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया।
नखासा थाना क्षेत्र के गांव देहपा में यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक की शाखा स्थित है। सोमवार की सुबह को बैंक कर्मचारी पहुंचे तो वहां बैंक की खिड़की टूटी हुई देख चौंक गए, इस पर इन्होंने मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक बबलू विश्वकर्मा को दी। बैंक की खिड़की टूटे होने की जैसे ही शाखा प्रबंधक को सूचना मिली तो खलबली मच गई और वह बैंक पहुंच गए। जहां जाकर देखा तो बैंक की खिड़की टूटी होने के साथ ही अंदर बने स्ट्रांग रूम की दीवार में नकब लगा हुआ था और वहां अंदर रखी अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था।
बबलू विश्वकर्मा ने कहा कि स्ट्रांग रूम की अलमारी में बैंक के करीब 4.57 लाख रुपये की नकदी रखी हुई थी, जिसमें से 4.7 लाख रुपये की नकदी गायब है। बैंक में चोरी होने की सूचना थाना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद व सीओ भी मौके पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक स्ट्रांग रूम में 4.57 रुपये की नकदी रखी थी। जहां से चोर 4.7 लाख रुपये की नकदी को ले गए हैं। जबकि 50 हजार रुपये की एक गड्डी अलमारी में ही मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
09 Apr 2024 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
