15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में हुई मारपीट और पथराव, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, जमीन को लेकर हुआ विवाद

Sambhal: संभल में जमीन की पैमाइश को लेकर जमकर मारपीट और पथराव हुआ है। एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर मारपीट की है। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Oct 15, 2023

there-was-fighting-and-stone-pelting-in-sambhal.jpg

Fighting in Sambhal: घटना के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों द्वारा जमीन की जांच करने के बाद घर में घुसकर मारपीट एवं पथराव की घटना संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव घुघैइया की है।

दो आरोपी पुलिस हिरासत में
जहां तहसील प्रशासन के लोग जमीन की नपत करने गए थे। अधिकारी एवं कर्मचारियों के आने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की है। इस दौरान पत्थर भी चले हैं। पीड़ित पक्ष ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दूसरा पक्ष घर में घुसकर आया और मारपीट के साथ पथराव करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तेंदुए की दहशत, तेंदुए के दिखने से स्कूल में तीन घंटे बंद रहे थे बच्चे, रात में फिर ग्रामीण के सामने आया तेंदुआ

पीड़ित पक्ष के विजेंद्र पुत्र कुंडी सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम की जांच के बाद विपक्ष के जगदीश, प्रकाश पुत्र दंगल सिंह, अंगूरी पत्नी जगदीश, चरण सिंह, सुखराम, तोताराम, सत्यपाल पुत्र हरकेशी, भूरे पुत्र चरण सिंह आदि घर में घुस आए। लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मेरे व मेरी पत्नी भगवान देई भाई इंद्रपाल, छोटेलाल के साथ मारपीट की।