
Sambhal News Today: यातायात माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइकों में मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर ठांय-ठांय करने पर चार बाइकों को सीज कर दिया। स्टंट करने के मामले में भी एक बाइक को सीज किया गया है।
605 वाहनों के किए गए चालान
संभल जिले में अभियान चलाकर 605 वाहनों के चालान किए गए। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर ठांय-ठांय करने व स्टंट करने वाले वाहन सवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मॉडिफाइड साइलेंसर से स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर
यातायात निदेशालय के मुताबिक दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की वजह से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं। साथ ही राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाई प्रेशर हॉर्न ध्वनि प्रदूषण का उत्सर्जन भी करता है।
Published on:
29 Nov 2023 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
