
Sambhal News: संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव गरबारा में बुधवार को आफिया परवीन उम्र 17 वर्ष पुत्री शमशेर और रोशनी उम्र 15 वर्ष पुत्री मुबारक अली की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों किशोरियां गांव के बाहर स्थित तालाब से मिट्टी लेने के लिए गई थीं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
दोनों किशोरियों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है। परिजनों ने बताया कि सुबह 11 बजे आफिया परवीन और रोशनी घर के लिए तालाब से काली मिट्टी लेने के लिए गई थीं। परिवार के अन्य बच्चे भी उनके साथ थे। बच्चों को तालाब के किनारे खड़ा कर दोनों किशोरियां मिट्टी निकालने लगीं।
किशोरियों ने अभी कुछ मिट्टी निकाली ही थी कि दोनों तालाब में अंदर की ओर बने गड्ढे में घुस गई। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आकर तालाब से निकाला। गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराने पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published on:
11 Oct 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
