
यूपी में दो मुस्लिम युवतियों को हुआ इश्क
UP News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में असमोली थाना इलाके की रहने वाली तहसीना और सीमा बीते 11 साल से एक दूसरे से प्यार करती है। इन दोनों लड़कियों का कहना है कि वह अब अपनी अलग दुनिया बसाना चाहती हैं, लेकिन परिवार और समाज के लोगों से जान का खतरा है। तहसीना और सीमा का कहना है कि वह दोनों बालिग हैं, यह उन दोनों का अपना निजी फैसला है।
जानकारी के मुताबिक, तहसीना सीमा से 8 साल की बड़ी है। दोनों एक ही गांव में रहती है और एक दूसरे से चोरी छुपे मिलती रहती थी। जब घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगाई तो दोनों घर से फरार हो गई। अपने इस रिश्ते को कानूनी मान्यता देने के लिए दोनों उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंची हुई है। जहां दोनों ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।
कानूनी सलाह लेने के बाद वह संभल में किसी अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। तहसीना और सीमा का कहना है कि दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करती हैं और एक दूसरे से अलग नहीं रह सकती। इसलिए उन्होंने कोर्ट से लिव इन रिलेशन में रहने की इजाज़त ली है।
Published on:
23 Aug 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
