22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: यूपी में दो मुस्लिम युवतियों को हुआ इश्क, 11 सालों का प्यार चढ़ा परवान, साथ रहने की खाई कसमें

UP News: यूपी के संभल में दो मुस्लिम लड़कियां तहसीना और सीमा 11 साल से प्रेम में हैं। उन्होंने लिव-इन रिलेशन के लिए हरिद्वार में कानूनी मान्यता ली है। परिवार और समाज के डर से वह अज्ञात स्थान पर रह रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Aug 23, 2024

Two Muslim girls fell in love in UP

यूपी में दो मुस्लिम युवतियों को हुआ इश्क

UP News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में असमोली थाना इलाके की रहने वाली तहसीना और सीमा बीते 11 साल से एक दूसरे से प्यार करती है। इन दोनों लड़कियों का कहना है कि वह अब अपनी अलग दुनिया बसाना चाहती हैं, लेकिन परिवार और समाज के लोगों से जान का खतरा है। तहसीना और सीमा का कहना है कि वह दोनों बालिग हैं, यह उन दोनों का अपना निजी फैसला है।

जानकारी के मुताबिक, तहसीना सीमा से 8 साल की बड़ी है। दोनों एक ही गांव में रहती है और एक दूसरे से चोरी छुपे मिलती रहती थी। जब घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगाई तो दोनों घर से फरार हो गई। अपने इस रिश्ते को कानूनी मान्यता देने के लिए दोनों उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंची हुई है। जहां दोनों ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।

कानूनी सलाह लेने के बाद वह संभल में किसी अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। तहसीना और सीमा का कहना है कि दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करती हैं और एक दूसरे से अलग नहीं रह सकती। इसलिए उन्होंने कोर्ट से लिव इन रिलेशन में रहने की इजाज़त ली है।