18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीईआरटी किताबों में मुगलों को क्रूर बताने पर बवाल, सपा विधायक बोले- बच्चों के दिमाग में जहर घोल रही सरकार

Sambhal News: यूपी के संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने NCERT की कक्षा 8वीं की किताब में मुगल काल को क्रूर बताने पर आपत्ति जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jul 19, 2025

Uproar over portrayal of Mughals as cruel in NCERT books in sambhal

एनसीईआरटी किताबों में मुगलों को क्रूर बताने पर बवाल | Image Source - Social Media

Sambhal News Today In Hindi: एनसीईआरटी की कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल काल को क्रूर बताने के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इतिहास के नाम पर बच्चों के मन में ज़हर भर रही है और नफरत का पाठ पढ़ा रही है।

विधायक ने कहा कि "500 साल पुराने गड़े मुर्दे क्यों उखाड़े जा रहे हैं? आज के बच्चों को नफरत नहीं, देश के निर्माण में योगदान देने वाले नेताओं की प्रेरणा की जरूरत है।"

योगी सरकार पर निशाना, बोले- अपराध और महंगाई चरम पर

संभल के मियां सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि प्रदेश में अपराध, बलात्कार और महंगाई जैसे मुद्दे चरम पर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री चुप हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि "योगी सरकार सिर्फ इतिहास के नाम पर नफरत फैलाकर वर्तमान समस्याओं से ध्यान भटका रही है।"

शिक्षा का मकसद भाईचारा बढ़ाना होना चाहिए

सपा विधायक ने यह भी कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समाज में भाईचारा और एकता बढ़ाना होना चाहिए, लेकिन सरकार पाठ्यक्रम में बदलाव कर बच्चों के बीच नफरत का बीज बो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि पाठ्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर, सरदार पटेल, राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं की शिक्षाओं को शामिल किया जाए।

बच्चों को मिलनी चाहिए अच्छी शिक्षा और योग्य शिक्षक

विधायक ने कहा कि सरकार को किताबों की सामग्री पर ध्यान देने की बजाय बच्चों को बेहतर शिक्षा और योग्य शिक्षक उपलब्ध कराने पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो देश का सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो जाएगा।