8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज आज, बढ़ाई गई सुरक्षा, संभल और अयोध्या में होगी ड्रोन से निगरानी

संभल हिंसा और बाबरी मस्जिद विध्‍वंस को देखते हुए यूपी पुलिस ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी है। अयोध्या में आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Swati Tiwari

Dec 06, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस आज अलर्ट मोड पर है।संभल से लेकर अयोध्या तक पुलिस बल तैनात हैं। आज बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी है और साथ ही संभल हिंसा के बाद आज मस्जिद में दूसरे जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से भी रामनगरी के प्रमुख क्षेत्रों की निगरानी हो रही है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग हो रही है।

अयोध्या में ड्रोन से निगरानी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अलग अलग एरिया में धार्मिक स्थलों पर बज रहे 10 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए हैं। वहीं, 50 लाउडस्पीकर की आवाज सामान्य करवाई गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शासन के आदेश पर जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों के साथ ही टीले वाली मस्जिद, इमामबाड़ा समेत अन्य के आस पास भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: संभल में आज जुमे की नमाज, प्रशासन अलर्ट, 30 मजिस्ट्रेट, PAC और RAF तैनात

आपत्तीजनक वीडियो या मैसेज भेजने वाले पर होगा एक्शन 

रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को राम विवाहोत्सव है। ऐसे में पुलिस पूरे इलाके में कड़ी निगरानी कर रही है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख मंदिरों और भीड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग की। डॉग स्‍क्‍वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। सोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी नजर गड़ाए हुए है। किसी भी आपत्तिजनक वीडियो या मैसेज भेजने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए 10 टीमें गठित की गई हैं।