12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Crime: चार बार पत्नी ने की मारने की कोशिश, हर बार ऐसे बचा पति, प्रेमी के साथ मिलकर आंगन में सोते समय किया हमला

UP Crime News: यूपी के संभल जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की चार बार हत्या की कोशिश की।

सम्भल

Mohd Danish

Jul 05, 2025

Wife tried to kill husband four times in sambhal UP
UP Crime: चार बार पत्नी ने की मारने की कोशिश | Image Source - Social Media

Wife tried to kill husband four times in sambhal UP: संभल जिले के आदमपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की चार बार कोशिश की, लेकिन हर बार पति किसी चमत्कार की तरह बच निकला। ताजा मामला बीती मंगलवार रात का है जब पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर सोते समय पति पर जानलेवा हमला किया।

तकिये से मुंह दबाया, चाकू से किया वार

घटना के समय गोपाल मिश्रा नामक व्यक्ति अपने आंगन में सो रहा था। तभी उसकी पत्नी नैना शर्मा ने अपने प्रेमी आशीष मिश्रा के साथ मिलकर पहले तकिये से उसका मुंह दबाया और फिर प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि गोपाल ने तकिये को धक्का दे दिया, जिससे चाकू सीधे उसके सीने की जगह तकिये में जाकर फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया। हालांकि चाकू उसकी पसली और हाथ में लग गया।

शोर सुनकर पहुंचे भाई, आरोपी मौके से फरार

गोपाल के शोर मचाने पर उसका बड़ा भाई मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी वहां से भाग चुके थे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को भेजा जेल

प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पत्नी नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल तकिया और चाकू भी बरामद कर लिया है।

सात साल की शादी, तीन साल से चल रहा था अफेयर

गोपाल मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी करीब सात साल पहले मुरादाबाद की नैना शर्मा से हुई थी। पहले सबकुछ सामान्य था, लेकिन पिछले तीन सालों से पत्नी के गांव के ही युवक से अवैध संबंध थे। बीते रक्षाबंधन पर पत्नी अपने मायके गई थी और छोटे बेटे चिराग को साथ ले गई, जबकि बड़ा बेटा कृष्णा घर पर ही रह गया।

दूध में जहर मिलाकर मारने की कोशिश भी कर चुकी है पत्नी

गोपाल ने यह भी खुलासा किया कि पत्नी पहले भी एक बार दूध में जहर मिलाकर उसे और बच्चों को मारने की कोशिश कर चुकी है। सौभाग्यवश उस दिन उसने दूध नहीं पिया था जिससे जान बच गई।

रास्ते में भी हुई हत्या की कोशिशें

इसके अलावा गोपाल का कहना है कि पत्नी का प्रेमी पहले भी दो बार चंदौसी से लौटते समय रास्ते में उसे घेरकर मारने की कोशिश कर चुका है। लेकिन दोनों बार राहगीरों की मौजूदगी से वह हमले से बच गया।