Sambhal: बिजली चोरी की जांच के दौरान जिलाधिकारी और संभल एसपी को बंद पड़ा हुआ मंदिर दिखा। मंदिर का गेट खुलवाया गया और मंदिर की सफाई की गई। दावा किया जा रहा है कि ये मंदिर 1978 के बाद खोला गया है। 46 साल से बंद पड़े मंदिर को आज संभल प्रशासन ने खोला है।