25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: AAP ने घोषित किया उम्मीदवार, खलीलाबाद से नीलम यादव को टिकट

मेहदावल नगर पंचायत से शारदा देवी को बनाया प्रत्याशी

2 min read
Google source verification
Aap candidate

आप उम्मीदवार

संतकबीरनगर. खलीलाबाद नगर पालिका में नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां विभिन्न दल से प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी कासिम इमरान लतीफ ने एक स्थानीय होटल में बैठक कर जिले की दो सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। खलीलाबाद नगर पालिका परिषद से नीलम यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।

लतीफ ने कहा कि नीलम यादव ने आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने के साथ साथ महिलाओं के लिए हमेशा संघर्ष करती रही हैं इनके परिश्रम व लगन को देखते हुए इन्हें नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से निकाय चुनाव में उतारा गया है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इनके साथ मिलकर इनका सहयोग करेंगे और आने वाले दिनों में जनता इन्हें विजयी बनाएगी।

इसी क्रम में मेहदावल नगर पंचायत से शारदा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है जिसके बाद दोनों महिला प्रत्याशियों ने टिकट मिलने के बाद आम आदमी पार्टी को खलीलाबाद और मेहदावल की सीट पर कब्ज़ा करने के लिए अभी से ही मैदान में उतर चुकी हैं और जनता के बीच दोनों महिला प्रत्याशियों ने वोट की खातिर चल कभी भी शुरू कर दी है ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव तीन चरणों में 22, 26 व 29 नवंबर को कराया जायेगा । 22 नवंबर को प्रथम चरण में 21 नगर निगम व 71 नगर पालिका क्षेत्रों में चुनाव कराए जाएंगे। इसमें 24 जिले शामिल होंगे। 26 नवंबर को 132 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। इसमें 25 जिलों को शामिल किया गया है। जबकि 29 नवंबर को 152 नगर पंचायतों और पांच नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। तीसरे चरण में भी 26 जिले शामिल किए गए हैं। मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक होंगे। मतगणना एक दिसंबर को होगी । चुनाव के दौरान नगर निगमों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि जबकि नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के चुनाव में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।