
संतकबीरनगर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचाने वाली शिकायत आई है। शिकायत करने वाली महिला रायबरेली जिले की है, उसने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में जिले में तैनात दो शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। इसकी जांच BSA ने शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी शिक्षिका के साथ अगर इस तरह का कृत्य हुआ है तो वह गुप्त रूप से कार्यालय आकर बयान दर्ज करा सकती हैं।उनकी शिकायत को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
BSA अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर और एड्रेस न दर्ज होने से जांच में रुकावट पैदा हो रही है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली जनपद की रहने वाली सुधा यादव नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संतकबीरनगर जनपद के प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इसका लीडर बघौली ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ही है। महिला ने उक्त शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा विद्यालय पर तैनात शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जाता है।
उसके इस कृत्य में बघौली ब्लाक क्षेत्र के ही एक कंपोजिट विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक भी शामिल है। महिला ने कहा कि इन लोगों की जो शिकायत करता है वे उनको धमकाते हैं और अपने ऊंची पहुंच का हवाला देकर
महिला शिक्षिकाओं को जबरिया भेजा जाता है। महिला का आरोप है कि जिन शिक्षिकाओं को गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है उन्हें भी डरा धमकाकर बुलाते हैं। महिला ने इस कार्य में बीएसए कार्यालय के कुछ कर्मी के शामिल होने की भी बात कही है।
Published on:
04 May 2025 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
