
हमला
नजमुल होदा की रिपोर्ट
संतकबीरनगर. सेमरियावां ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख महमूद आलम चौधरी पर अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर उस वक्त जानलेवा हमला करने कि कोशिश कि जब वह भाग कर एक रेस्टोरेंट में छुप गए। अज्ञात बदमाश हॉकी और डंडे लेकर रेस्तरां में घुस गए और पूर्व ब्लॉक प्रमुख को ना पाकर वापस लौट गए जिसकी पूरी वारदात रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें:
वहीं इस घटना के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख महमूद आलम चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच में जुट गई। सिमरियावां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख महमूद आलम चौधरी का आरोप है कि जब वह किसी काम के लिए डीएम के पास पहुंचे थे तो वहां कुछ लोगों ने उनका पीछा किया इसके बाद वह कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एनएच 28 नेदुला चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में घुस गए और अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे लेकर उनका पीछा करते हुए रेस्टोरेंट में घुस गए और उन्हें ना पाकर वापस लौट गए।
वहीं पूर्व महमूद आलम चौधरी का आरोप है कि यह सब पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कांग्रेसी नेता नाजिम खान और उनके बेटे मुमताज द्वारा कराया जा रहा है और यह सब सेमरियावा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख की सीट को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो हमारी हत्या भी करा सकते हैं, इसके लिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांच के बाद जो कुछ निकल कर आएगा इसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी ।
Published on:
04 Dec 2017 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
