संत कबीर नगर. जिले के कोतवाली ख़लीलाबाद क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगो का कहर देखने को मिला, वहीं पुलिस पर दबंगों के बचाव का आरोप भी सामने आया है। दबंगों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं और बच्चे सहित उसके पिता को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जब दबंगों का इतने से भी दिल नहीं भरा तो, घर की लड़कियों के साथ मारपीट और छेड़खानी भी की गई, वहीं जब पीड़ित परिवार न्याय के लिए थाने पहुंचे तो वहां पुलिस का हैरान कर देने वाला चेहरा देखने को मिला। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि थाने की पुलिस ने उनके द्वारा दी गई तहरीर में एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार तहरीर में लिखे शब्दों को बदलवाया। मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज कर छेड़खानी के मामले को तहरीर से बाहर निकलवा दिया।
पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
थाने की पुलिस पर पक्षपात एवं आरोपियों को बचाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और लगातार धमकियां दे रहे आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
बच्चों के विवाद में हुई मारपीट
बताया जाता है कि बच्चों के बीच मामूली विवाद को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। आरोपों के अनुसार दबंगों ने गालियां देनी शुरू कीं, जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। दबंगों ने बच्चियों एवं महिलाओं समेत परिवार के एक-एक सदस्य की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया। महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के साथ उनके कपड़े तक फाड़ दिए। परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे परिवार सहमा हुआ है।
डीआइजी बोले, होगी न्याय संगत कार्रवाई
डीआइजी रेंज बस्ती राकेश चंद्र साहू ने इस सम्बंध में कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ न्याय संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
By: Nazmul Hoda