
इस समय शादियों का मौसम चल रहा है, रोज कहीं न कहीं से शादी के टूटने या प्रेमी युगल के शादी की खबरें आ रही है। लेकिन संतकबीर नगर से शादी को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हैरान है। दरअसल यहां एक लड़के ने अपनी शादी से एक दिन पहले पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया। इस बात की खबर लगते ही दोनों पक्षों के लोग पुलिस स्टेशन पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ।
रविवार को होने वाली थी शादी
दरअसल, ये हैरान कर देने वाला मामला आगरा के तामेश्वरनाथ चौकी अंतर्गत एक गांव का है। जहां के रहने वाले लड़के का अपने ही स्वजातीय युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन लड़के के घरवालों ने उसकी शादी धनघटा क्षेत्र में तय कर दी। रविवार को लड़के की बारात जानी थी। इससे पहले युवक ने अपने पिता से अपने प्रेम संबंध और प्रेमिका से ही शादी करने की बात बताई, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने समाज में बेइज्जती का हवाला देकर युवक को चुप करा दिया। पिता के चुप कराने पर युवक ने उनके सामने तो चुप्पी साध ली, लेकिन मन ही मन फैसला कर लिया। शनिवार को जब घर के लोग अगले दिन बरात ले जाने की तैयारी में जुटे थे, युवक प्रेमिका के घर पहुंचा और उसकी मांग भर दी।
परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
शादी से एक दिन पहले प्रेमिका की मांग भरने की खबर सुनकर युवक का परिवार परेशान हो गया। इसके बाद वह मदद के लिए कोतवाली पहुंच गए। इसी बीच प्रेमिका भी पुलिस के पास आ धमकी। उसने प्रार्थना पत्र देकर युवक से प्रेम संबंध और शादी की जानकारी दी और अपने घर वालों से जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमिका ने बताया कि युवक और उसके बीच शारीरिक संबंध हैं। कोतवाली में गांव के कई गणमान्य लोगों ने दोनों परिवारों को समझाकर बीच बचाव किया।
दूल्हे के छोटे भाई की जाएगी बारात
दूल्हे की उसकी प्रेमिका से शादी की खबर सुनकर दुल्हन के परिवार के लोग भी पहुंच गए। गांव के लोगों ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि अब जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता। इसका एक ही उपाय है कि लड़के के छोटे भाई से दुल्हन की शादी करा दी जाए। इस पर परिवार के इज्जत के बारे में सोचकर लड़की पक्ष भी तैयार हो गया। अब आज दूल्हे के छोटे भाई की बारात जाएगी।
यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi death Anniversary: जहाज दुर्घटना ने बदल दी थी पायलट राजीव की जिंदगी, मां की मौत के बाद बनें प्रधानमंत्री
मामले पर नजर रखा जा रहा है
वहीं, इस पूरे मामले में कोतवाल सर्वेश राय ने मीडिया को बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग हैं। दोनों शादी कर साथ रहना चाहते हैं, तो पुलिस कैसे रोक सकती है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पक्षों को विवाद न करने की हिदायत दी गई है। अगर दोनों पक्षों में किसी भी प्रकार का विवाद होता है तो दोनों पक्ष जिम्मेदार होंगे।
Published on:
21 May 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
