22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत कबीर के मगहर महोत्सव को धन की बर्बादी बताने वाला सांसद का लेटर वायरल होने के बाद, अब जारी हुआ बजट

संत कबीर नगर की निर्वाण स्थली मगहर महोत्सव के लिये शासन ने जारी किया 40 लाख रुपये का बजट, सांसद के वायरल लेटर में कहा गया था धन की बर्बादी।

2 min read
Google source verification
BJP MP Sharad Tripathi

संत कबीर नगर. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में कबीर दास जी के महानिर्वाण स्थली पर हर साल होने वाले मगहर महोत्सव धन की बर्बादी बताने वाला बीजेपी सांसद का लेटर वायरल होने के बाद अब शासन ने इसके लिये बजट जारी कर दिया है।

BJP MP Sharad Tripathi

भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी का जो लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उसमें लिखा गया है कि महोत्सव में सरकारी धन की बर्बादी होती है। इसके अलावा उसमें मगहर महोत्सव की कमेटी भंग कर उसेक सदस्यों की जांच कराए जाने की मांग की गयी थी।

ये भी पढ़ें

image
BJP MP Sharad Tripathi

पिछले एक सप्ताह से ये पत्र सोशल मीडिया में वायरल है। इस पत्र के वायरल होने पर महोत्सव कराने को लेकर लोग सरकार पर दबी जुबान उंगली उठाने लगे थे, क्योंकि इस बार भी मगहर महोत्सव को अपनी तय तारीख 12 जनवरी से 18 जनवरी से टाल दिया गया था।

BJP MP Sharad Tripathi

इसके पीछे महोत्सव के लिये बजट का धन न मिलने और गोरखपुर महोत्सव को कारण बताया गया था। उसके बाद से ही विपक्ष लगातार प्रशासन और सरकार पर मगहर महोत्सव की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था।

BJP MP Sharad Tripathi

दरअसल भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी का सप्ताह भर पहले एक लेटर वायरल हुआ। यह लेटर 2016 में पर्यटन विभाग को भेजा गया था। उसमें कहा गया है कि मगहर में होने वाले महोत्सव में सरकारी धन की बर्बादी होती है और वर्तमान में जो मगहर महोत्सव की कमेटी है उसे भंग कर सदस्यों की जांच करायी जाए।

ये भी पढ़ें

image