
संतकबीरनगर में पासपोर्ट सत्यापन में अनियमितता बरतने की हुई शिकायत पर कराई गई जांच में बड़ी गड़बडी सामने आई। इसमें कुछ बाहर रहने वाले लोगों का और कुछ दर्ज आपराधिक मुकदमें वाले आवेदकों का भी पासपोर्ट सत्यापित कर दिया गया। इतना ही नहीं पासपोर्ट सत्यापन के एवज में प्रति आवेदक तीन- तीन हजार रुपये की वसूली की गई।
SP के पास शिकायतें लगातार मिल रही थी
SP के पास पासपोर्ट सत्यापन में अनियमितता की शिकायतें लगातार मिल रही थी। SP ने इसकी जांच CO सदर अंशुमान मिश्र से कराई। CO की जांच में पाया गया कि साल 2021-22 में 101 पासपोर्ट के मामले में अनियमितता बरती गई है।
पासपोर्ट सेल में तैनात SI कामेश्वर मिश्रा और LIU के मुख्य आरक्षी मनोज पटेल ने मिलकर वीरेंद्र यादव नाम बाहरी व्यक्ति को पासपोर्ट सत्यापन के लिए सहयोग में रखा गया।
LIU ऑफिस में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज पटेल पूर्व में पासपोर्ट सेल का कार्य देखते थे,लेकिन मेंहदावल बीट में नियुक्त होने के बाद भी पोसपोर्ट सेल में लगातार आते-जाते रहते थे। इनके जरिए SI कामेश्वर मिश्रा से जनपदीय पासपोर्ट आईडी एवं पासवर्ड मालूम कर थाने की ID से प्राप्त पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट में बदलाव कर दिया जाता था।
ऐसे लोगो का भी पासपोर्ट सत्यपित किय जो निवास स्थान पर रहते भी नहीं
इन लोगों ने 101 पासपोर्ट के आवेदनों में से 95 ऐसे आवेदकों का पासपोर्ट सत्यापित कर दिया,जो लोग अपने निवास स्थान पर रहते हीं नहीं है। जबकि छह ऐसे आवेदकों का पासपोर्ट सत्यापित किया,जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज है। जांच में यह भी बात सामने आई कि प्रत्येक आवेदकों से पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये की अवैध वसूली की गई। CO की जांच रिपोर्ट के आधार पर SP ने पासपोर्ट सेल में तैनात SI कामेश्वर मिश्रा और LIU के मुख्य आरक्षी मनोज पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
IT एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
CO सदर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी SI कामेश्वर मिश्रा और मुख्य आरक्षी मनोज पटेल व वीरेंद्र यादव निवासी घोरखल के खिलाफ जालसाजी, भ्रष्ट्राचार, IT एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
फरार आरोपी SI SOG की अलग-अलग टीम गठित कर दी गई
पुलिस ने आरोपी मुख्य आरक्षी मनोज पटेल और वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार आरोपी SI कामेश्वर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल और SOG की अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है। टीम को निर्देश दिया गया है कि अविलंब आरोपी दरोगा को गिरफ्तार करें।
ASP की जांच रिपोर्ट के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को दंड दिया जाएगा
पासपोर्ट सत्यापन में गडबड़ी करने वाले आरोपी दरोगा कामेश्वर मिश्रा और LIU के मुख्य आरक्षी मनोज पटेल के खिलाफ विभागीय जांच ASP संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है। ASP की अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित दोनों पुलिस कर्मियों को दीर्घ दंड दिया जाएगा। इसमें दोनों पुलिस कर्मियों की सेवा तक समाप्त की जा सकती है। शासन और पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरुप ही पुलिस कर्मी कार्य करें,अन्यथा की दशा में कार्रवाई तय है।
Published on:
07 Mar 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
