6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हाल में मिला पांच दिन से लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

युवक के चेहरे पर जगह-जगह थे चोट के निशान

less than 1 minute read
Google source verification
dead body in ajmer

dead body in ajmer

संतकबीरनगर. यूपी के संतकबीर नगर के परसा शुक्ल गांव के युवक का शव मंगलवार को बखिरा क्षेत्र के डबरा गांव के पूरब सीवान में स्थित पोखरे में मिला। युवक पांच दिन से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।


बतादें कि युवक के चेहरे पर जगह- जगह चोट के निशान थे। पोखरे के किनारे शराब की खाली बोतलें मिली। लोग युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।


दरअसल, धर्मसिंहवा क्षेत्र के परसा शुक्ल गांव निवासी (28) महेंद्र शुक्ला पुत्र इंद्रासन शुक्ला मुंबई में नौकरी करता था। वह तीन मार्च को मुंबई से घर लौटे थे। पांच मार्च को घर पर बिना किसी को कुछ बताए बाहर निकले और फिर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने युवक की बहुत खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसके बाद सात मार्च को धर्मसिंहवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराए। मंगलवार को बखिरा क्षेत्र के डबरा गांव के सीवान में बकरी चराने गई कुछ महिलाओं ने पोखरे में उतराती युवक की लाश देखी तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर बखिरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त परसा शुक्ल गांव निवासी महेंद्र शुक्ला के रूप में हुई। पीड़ित पिता इंद्रासन शुक्ल ने शव की पुष्टि की।


युवक के चेहरे पर जगह-जगह चोट के निशान से लोगों ने हत्या की आशंका जताई। पोखरे के किनारे शराब की खाली बोतलें भी मिली। एसओ ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

संत कबीर नगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग