27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“पति मारे या काटे, मैं नहीं जानती.. मौत से पहले देसी’ यूट्यूबर मालती चौहान ने वीडियो बनाकर अपने दर्द को किया था बयां

Youtuber Malti Chauhan: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर की रहने वाले देशी फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई हैं। जिसमें फंदे पर लटकने से मौत की पुष्टि हुई। लेकिन इसी बीच एक नया मामला सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

2 min read
Google source verification
'Desi' YouTuber Malti Chauhan's last words before death viral video

मौत से पहले देसी' यूट्यूबर मालती चौहान ने अपने आखिरी वीडियो में आपबीती बताई थी।

Youtuber Malti Chauhan: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रहने वाली फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव घर में फंदे से लटका मिला। मौत से कुछ घंटे पहले मालती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में मालती ने बताया था कि वो मायके से अपने ससुराल जा रही हैं। वहां पर पति चाहे मारे या काटे, मैं नहीं जानती।

मालती अपने वीडियो में आगे कहती हैं कि ससुराल वाला घर मैंने बनवाया है। उस पर मेरा हक बनता है। वहां रहने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। अगर मेरे साथ मारपीट या कुछ भी बुरा होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति होंगे।

मालती ने यह भी कहा कि यदि पति किसी और के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं तो बनाएं। मैं अपना चैनल नहीं बंद करूंगी। उन्होंने फैंस से उन्हें सपोर्ट करने के लिए कहा, लेकिन क्या किसी को पता था कि ये वीडियो मालती का आखिरी होगा?

पति पर लगाया था हत्या का आरोप
यूट्यूबर विष्णु राज जो मालती चौहान के पति है। दोनों के बीच करीब 4 महीनों से विवाद चल रहा था। जिसका खुलासा तब हुआ जब मालती ने दो महीने पहले अपने वीडियो में विवाद के बारे में खुद ही बताया था। वीडियो में मालती कहती है मैं अपने जीवन से तंग आ गई हूं…। मुझे अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता, मैं बस अपने बच्चे युवराज के लिए जिंदा हूं।

मालती चौहान के पहले पति विष्णु राज ने मालती की दूसरी शादी अर्जुन वर्मा से कराई थी। जो दोनों के आपसी सहमति से हुई थी। अर्जुन वर्मा के साथ खुश नजर आ रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही मालती दोबारा से अपने पहले पति के घर आ गई।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में गरजे सीएम योगी, बोले- मुस्लिम आरक्षण, संविधान विरोधी, इसका खात्मा बीजेपी ही करेगी