25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कांस्टेबल मानवी की मानवता को DGP ने सराहा

भूख से तड़प रही असहाय वृद्ध महिला को भोजन करा पेश की थी मानवता की मिशाल

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस कांस्टेबल मानवी की मानवता को DGP ने सराहा

पुलिस कांस्टेबल मानवी की मानवता को DGP ने सराहा

संतकबीर नगर. धनघटा थाने में तैनात कांस्टेबल मानवी सिंह द्वारा 29 मार्च को 75 वर्षीय गरीब बुजुर्ग भूखी महिला की सहायता करने को लेकर पुलिस माहनिदेशक उत्तर प्रदेश ओ पी सिंह ने प्रशंसा करते हुए उत्साह उत्साह वर्धन किया है।

बता दें कि कांस्टेबल मानवी सिंह ने 29 मार्च की दोपहर धनघटना थाने चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर थाना क्षेत्र की मुठही कला गावं निवासी 80 वर्षीय तानदेई पत्नी रामचरित्र पैसा निकालने पहुंची थी। तब किसी कारण वृद्धा तानेई का पैसा बैंक से नहीं निकल सका।

सड़क के किनारे कड़ी धूप में असहाय बैठी तानदेई को देख सिपाही मानवी सिंह वृद्घा के पास पहुंची और वहां बैठने की वजह पूछी। वृद्घा ने बताया कि उसका नाम प्रभावती है और वह बकौली गांव की रहने वाली हैं। बैंक से रुपये निकालने आई थीं, लेकिन रुपये नहीं मिला। वृद्धा ने मानवी को बताया कि उन्हें बहोत जोर की भूख लगी है, लेकिन उसके पास एक भी रुपया नहीं है। बुजुर्ग तानदेई की पीड़ा सुन कांस्टेबल मानवीय उन्हें अपने साथ थाने पर ले गईं और मेस में ले जाकर भोजन कराया।


इतना ही नहीं भूख-प्यास शांत होने पर माननी सिंह ने महिला को घर जाने के लिए अपने पास से किराए के लिए भी कुछ रुपये दिया। सिपाही मानवी सिंह के इस मानवीक कार्य को सोशल मीडिया पर जमकर सराहना तो मिली ही साथ में पुलिस महकमें के अधिकारियों ने भी उनके इस नेक कार्य को जमकर सराहा। वहीं अब पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओ पी सिंह ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना किया है।