21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवर्तमान चेयरमैन पर 215 रूपये की लूट का मामला दर्ज, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक ने लगाया आरोप

BJP उम्मीदवार के एक समर्थक जसराज ने निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कनौजिया के पांच समर्थकों पर 215 रुपये की लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है ।

2 min read
Google source verification
Nikay chunav

निकाय चुनाव

संतकबीरनगर. निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं। उम्मीदवारों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा इस स्तर तक पहुंच गई है कि वह एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए हदें भी पार कर रहे हैं। निवर्तमान चैयरमैन पति और उनके चार समर्थकों पर एक बीजेपी समर्थक ने चुनाव से ठीक पहले मारपीट और 215 रुपये की लूट का मुकदमा दर्ज कर सभी को हैरत में डाल दिया।

मामला जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत का है जहां पर BJP उम्मीदवार के एक समर्थक जसराज ने निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कनौजिया के पांच समर्थकों पर 215 रुपये की लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि हरिहरपुर नगर पंचायत में पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही का राज चलता है जिसे लोग विकास पुरुष मानते हैं और पप्पू शाही अपनी तरफ से जितेंद्र कनौजिया को हरिहरपुर से निर्दल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा रहे हैं । बीजेपी ने इस सीट से बनवारीलाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

215 रुपये की लूट में आरोपी बनाए गए पप्पू शाही के समर्थक और निवर्तमान अध्यक्ष पति जयराम मांझी ने सभी आरोपों का खारिज करते हुए बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि ये सब चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है और इसी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पूर्व चैयरमैन पप्पू शाही ने भी बीजेपी के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी आरोप झूठे हैं, उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ था और प्रशासन ने उस कब्ज़े को एंटी भू माफिया के तहत 22 साल से काबिज रहे कब्जे को प्रशासन ने हटवाया था इसी को लेकर सबकुछ किया जा रहा है।

वहीं मामले में नगरपंचायत के कर्मचारी ने भी बताया की उस व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था जिसे नोटिस देकर प्रशासन द्वारा हटाया गया था इसी को लेकर चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है, लूट का मामला पूरी तरह से झूठा है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि शिकायती तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।