20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ अापत्तिजनक हालत में देखा, और फिर…

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ अापत्ति जनक हालत में देखा, और फिर...

3 min read
Google source verification
crime

संतकबीरनगर.बखिरा थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान गांव में गुरुवार की भोर में एक पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। बहू के चीखने की आवाज सुनकर उसे बचाने पहुंचे ससुर को प्रेमिका ने उसके दाहिने हाथ में दांत से काट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित पति और उसकी प्रेमीका को थाने ले आई।

crime

मंझरिया पठान गांव निवासी 35 वर्षीय प्रेमचंद्र विश्वकर्मा पुत्र रामअचल विश्वकर्मा का गांव की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता सीमा के साथ कुछ वर्षों से संबंध था। मायके में रह रही सीमा और पति प्रेमचंद्र के संबंधों की भनक उसकी जब पत्नी माधुरी को लगी तो वो पति और सीमा के रिश्तों पर विरोध जताने लगी।

crime

बृहस्पतिवार की भोर में माधुरी घर से बाहर सीवान की ओर जा रही थी, उसी दौरान उसने अपने पति को गांव की रहने वाली सीमा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो पति से भिड़ गई। पति और उसकी प्रेमिका सीमा दोनों मिलकर वहीं से मारते-पीटते उसे घर लाए। माधुरी के ही कमरे में ले जाकर पति और प्रेमिका ने मिल कर उसका गला दबा कर मार डाला।

crime

घर के बाहर भुसैले के पास ससुर राम अचल अलाव सेक रहे थे। तभी बहू के कमरे से आवाज सुन कर दौड़ पडे़, जहां बेटे और उसकी प्रेमिका सीमा के जरिए बहू माधुरी का गला दबाता देखकर विरोध किया। तभी सीमा ने रामअचल के दाहिने हाथ में दांत से काट लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गए।

crime

घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग जुट गए और डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ रामसमुझ प्रभाकर सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसओ ने बताया कि ससुर रामअचल का आरोप है कि उसके बेटे प्रेमचंद्र ने अपनी प्रेमिका सीमा के साथ मिलकर कमरे में बहू की गला दबा कर हत्या की है। रामअचल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद्र और उसकी प्रेमिका सीमा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

crime

जांच पड़ताल में पता चला कि सीमा भी विवाहिता है और वह मायके में ही रह रहती है और प्रेमचंद से उसका अवैध संबंध है। माधुरी प्रेमचंद और सीमा के अवैध संबंध का विऱोध कर रही थी जिस कारण उसी दोनों ने मिल कर हत्या कर दी।