
सावन में जमीन से निकला कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग, फिर होने लगी पूजा, जुटने लगी हजारों की भीड़
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसहरा स्थित रामजानकी मंदिर के निकट जमीन से निकले शिवलिंग का दर्शन करने के लिए क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया। अचानक शिवलिंग के प्रकट होने की सूचना पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी तो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुची।
सोमवार को रसहरा में स्थित रामजानकी मंदिर के उत्तर तरफ बाग में शिवलिंग के जमीन से निकलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण और श्रद्धालु पंहुचने लगे। धीरे-धीरे लोगों ने वहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दिया। लोगों का रेला पूजा के लिए उमड़ने लगा। धीरे-धीरे यह बात क्षेत्र जवार में फैली। भारी भीड़ के एकत्र होने की सूचना पर मौके पर सीओ सदर रमेश कुमार और कोतवाल सुधीर सिंह मयफोर्स पहुंच गए।
पुलिस के इन अधिकारियों ने लोगों व पुजारी से जानकारी ली।
पुजारी के अनुसार वह सोमवार को मंदिर के उत्तर दिशा में टहल रहे थे। इसी दौरान उसने जमीन से कुछ निकलते देखा। फिर उन्होंने जब करीब जाकर देखा तो उसे पत्थर(शिवलिंग) जैसा दिखा। इसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीण जुटने लगे। लोगों ने शिवलिंग के आस-पास साफ-सफाई की और पूजा- अर्चना में जुट गये। सावन के महीने में भगवान शिव मानकर लोग शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरु कर दिये हैं।
Published on:
07 Aug 2018 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
