5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love affair: मेरठ की घटना से डरे पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी चार दिन बाद दोनों के बीच बनी बात, प्रेमी ने पत्नी को लौटाया

Love affair: प्रेम प्रसंग में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी का एक पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति रोजी रोटी की तलाश में बाहर रहता था। जब वह घर पर पहुंचा। उसे इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद पति ने उसके प्रेमी से शादी करवा दी। चार दिन बाद इस मामले में एक ऐसा नया मोड़ आया है। जिससे गांव से लेकर पूरा इलाका हैरान है।

2 min read
Google source verification
Love affair

पत्नी को वापस लाया

Love affair: यूपी का संत कबीर नगर जिला पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच तीसरी प्रेमी की एंट्री के बाद चर्चा में आ गया है। दरअसल यहां के रहने वाले बबलू नाम के एक व्यक्ति की पत्नी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा। जब युवक को इसकी जानकारी हुई। तो उसने अपने पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी। गांव समाज के लोगों को बुलाकर उसने कहा कि मेरे साथ मेरठ जैसी घटना घट सकती है। इसलिए मैं अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी है। बच्चों को मैं संभाल लूंगा। लेकिन इस घटना में शादी के चार दिन बाद ही एक नया मोड़ आ गया जिसको सुनकर लोग हैरान हैं।

Sant Kabir Nagar news: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा में दो प्रेमियों के बीच दीवार बन रहे पति ने ऐसा फैसला किया कि उसके गांव ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। उसने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ भरी पंचायत में शादी करवा दी। शादी करने के लिए वकायदा उसने पूरी तैयारी किया। पंडित भी बुलाए गए। भरी सभा में पत्नी के प्रेमी ने उसकी सिंदूर से मांग भर दी। पति ने कहा वह जिसमें खुश रहे। वही ठीक है। हम अपने दो बच्चों की परवरिश भी कर लेंगे।

रोजी-रोटी की तलाश में पति बाहर रहता था

दरअसल बबलू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका के साथ हुई थी। दोनों का परिवार खुशी-खुशी अपना जीवनयापन कर रहा था। उनके दो बच्चे हैं। बबलू रोजी-रोटी के चक्कर में घर से बाहर रहता था।

शादी करने की चौथे दिन पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा पति बबलू

बबलू ने समाज में तो बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी ले ली थी। लेकिन वह बच्चों को संभाल नहीं पा रहा था। शादी के चौथे दिन वह अपने पत्नी के प्रेमी विकास के घर पहुंचा। उसने अपना सारा दर्द बताया। विकास ने भी दरियादिली दिखाते हुए। पत्नी को वापस करने के लिए तैयार हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकास ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहता था। लेकिन गांव वालों ने पंचायत के जरिए जबरन शादी करवा दिया था।

यह भी पढ़ें:Agra Crime: युवक ने भाई की साली को गोलियों से भूना, खुद को गोली मारकर किया सुसाइड प्यार का खौफनाक अंत

विकास की मां बोली बेटा शादी करना नहीं चाहता था।

विकास की मां ने बताया कि हमने पहले भी शादी के लिए मना किया था। लेकिन लोगों ने जबरन शादी करवा दी। बबलू शाम को आया। और कहा कि वह दो बच्चों को पल नहीं पा रहा है। बहुत दिक्कत हो रही है। उस गलती हो गई। फिर क्या पूछना था। पत्नी के प्रेमी ने दरियादिली दिखाते हुए। बबलू की पत्नी को वापस कर दिया। फिलहाल विकास कमाने बाहर चला गया है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।