
Sant Kabir Nagar: यूपी के संतकबीरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़के ने बारात निकलने से ठीक पहले अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर सनसनी फैला दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को आपस में मामला सुलझाने को कहा है। दरअसल, संतकबीरनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध है। प्रेमी की रविवार को शादी होनी है। शनिवार को बारात निकालने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर सिंदूरदान कर दिया।
इसकी सूचना से प्रेमी के परिजन परेशान होकर कोतवाली पहुंच गए। उसी बीच प्रेमिका भी कोतवाली पहुंची और प्रेमी से शारीरिक संबंध होने का हवाला दिया। साथ ही सिंदूरदान होने की बात कहते हुए प्रेमी के परिजनों से खुद को और अपने परिवार को खतरा बता दिया। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका बालिग हैं।
यदि दोनों साथ रहना चाहते हैं और शादी करना चाहते हैं तो इसमें पुलिस कैसे रोक लगाएगी। कानून व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पक्षों को विवाद न करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद परिजनों ने बताया कि अब युवक के छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बारात ले जाएंगे।
तामेश्वरनाथ चौकी क्षेत्र का है मामला
कोतवाली क्षेत्र के तामेश्वरनाथ चौकी के अंतर्गत एक गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक और 21 वर्षीय युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा है। दोनों सजातीय हैं। दोनों घर वालों से लुकछिप कर अक्सर मिलते-जुलते रहे है। इधर प्रेमी युवक की शादी उसके परिजनों ने धनघटा क्षेत्र में तय कर दिया। बारात रविवार को जानी है।
प्रेमी युवक ने अपने पिता से कहा कि उसकी बारात नहीं जाएगी। वह अपनी प्रेमिका से ही शादी करेगा। पिता ने ऐसा करने से परिवार की समाज में बेइज्जती होने का हवाला दिया, लेकिन प्रेमी युवक नहीं माना और अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर उसे सिंदूरदान कर दिया। दोनों के परिजनों के साथ ही गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो तरह- तरह की चर्चा शुरू हो गई।
प्रेमिका ने लिखी ये तहरीर
प्रेमी के परिजन परेशान होकर कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को घटना बताकर बेटे की शादी तय जगह कराने में मदद की मांग किए। पीछे से प्रेमिका भी कोतवाली पहुंच गई। प्रेमिका ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि उसका गांव के युवक से प्रेम संबंध है। प्रेमी और प्रेमिका के बीच शारीरिक संबंध भी कई बार बन चुके हैं।
घरवाले रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे थे। इसीलिए आज प्रेमी ने उसका सिंदूरदान कर दिया। दोनों शादी करके साथ रहने को राजी हो गए। आरोप है कि प्रेमी के परिजन उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर शादी करने से मना कर रहे हैं। परेशान होकर सहायता मांगने पुलिस से आई है।
Updated on:
20 May 2023 08:40 pm
Published on:
20 May 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
