27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल लोक अदालत वैन के माध्यम से लोगों को दी गई कानून की जानकारी

मोबाइल लोक अदालत वैन दूसरे जिले में भी पहुंच कर लोगों को जागरुक करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Mobile Lok adalat Van

मोबाइल लोक अदालत वैन

संतकबीरनगर. इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल लोक अदालत वैन की सौगात दी गई है, जो यूपी के सभी जिलों में पहुंचकर आम लोगों को कानून के बारे में विभिन्न जानकारी दी जाएगी जिससे लोगों को कानून के बारे में तमाम तरह की जानकारी मिल सके ।

जिले में पहुंची मोबाइल लोक अदालत वैन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश चन्द्र शर्मा ने न्यायालय परिसर से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से जनपद में आये हुए मोबाइल लोक अदालत वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेंद्र यादव, अपर एवं सत्र न्यायाधीश राकेश पाण्डेय, अपर न्यायाधीश प्रफुल्ल कमल सहित न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से जनपद में आम जनमानस को विधिक के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं सरल एवं सुलभ न्याय वादकारियो को मिल सके, और यह मोबाइल लोक अदालत वैन जिले के विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों को कानून के बारे में जानकारी देगी। इस मोबाइल लोक अदालत वैन ने खलीलाबाद के साथ ही, बखिरा, मेंहदावल तहसील, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति के सहयोग से जनसामान्य के बीच जाकर विधिक रूप से लोगों को जागरूक जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि सहयोग हेतु अधिवक्ता अन्जय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र राय, राम कोमल चौधरी एवं लिपिक जय प्रकाश यादव, पराविधिक सेवक, हरिशंकर चौधरी, विद्याधर, जय शंकर, मोबाइल लोक अदालत वैन में रहेंगे। और यह मोबाइल लोक अदालत वैन सोमवार को संतकबीरनगर से रवाना होकर दूसरे जिले में पहुंच कर लोगों को जागरुक करेगी।