संतकबीरनगर. खलीलाबाद रिज़र्व पुलिस लाइन में रविवार से 19 वीं अन्तरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ । जिसका उद्घाटन डीआईजी (बस्ती) रेंज राकेश चंद साहू ने किया । उद्घाटन मैच की शुरुआत में बस्ती और गोरखपुर के बीच मैच शुरू हुआ । जिसमें बस्ती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।
खलीलाबाद पुलिस लाइन में आयोजित 19 वीं अन्तरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होना है । और 25 अक्टूबर को आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल के द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा । आपको बता दें इस पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की कुल 10 पुलिस टीमो ने हिस्सा लिया है । वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर (बस्ती) रेंज के डीआईजी राकेश चंद साहू संत कबीर नगर के डीएम मार्कंडेय शाही और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के अलावा जिले की तीनों सर्किल के सीओ भी मौजूद रहे।