
संतकबीरनगर जिला अस्पताल में नवजात के साथ बड़ा हादसा हुआ। यहां एसएनसीयू यानी स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती नवजात के जार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते नवजात शिशु बुरी तरह झुलस गया था। बृहस्पतिवार को हुई इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की।
जिला अस्पताल के एसएनसीयू में रखने की सलाह दी
संतकबीरनगर के बघौली ब्लॉक के छाछापार की रहने वाली लालती को बीते सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई थी। उन्हें क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात को कुछ दिक्कत होने से पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में रखने की सलाह दी। इसपर परिजन सोमवार शाम नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया। जहां बच्चे को तौलिये में लपेट कर जार में रखा गया।
बृहस्पतिवार को जार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे बच्चे का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया। नवजात की दादी चंद्रावती ने बताया कि बच्चे का शरीर कई जगह झुलसा हुआ है। डॉक्टर दबाव बना रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज ले जाओ, इलाज नहीं हो पाएगा।
मीडिया के सवाल पर सीएमएस के डॉ. ओपी चतुर्वेदी ने कहा किसी भी नवजात के जलने की सूचना नहीं है। जिसकी बात की जा रही है, उसे कुछ दिक्कत थी तो उसे भर्ती किया गया था। उसका इलाज चल रहा है। नवजात के जलने की सूचना पूरी तरह से गलत है।
Published on:
04 Nov 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
