25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sant Kabir Nagar News: गोरखपुर से संतकबीरनगर तक योगी का गोरखधंधा देखते आया हूं:अखिलेश यादव

Sant Kabir Nagar संत कबीर नगर में जनसभा को संबोधित करते समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा बीजेपी की डबल इंजन सरकार आपस में टकरा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh_fire_bjp.jpg sant kabir nagar news, today sant kabir nagar news, संत कबीर नगर न्यूज़, akhilesh yadav, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव की खबर, nagar nikay chunav 2023, nagar nikay uttar pradesh, नगर निकाय उत्तर प्रदेश,Yogi Gorakh Dhandha

Sant Kabir Nagar News

अखिलेश यादव गोरखपुर के मंडल में नगर निकाय चुनाव प्रचार पर आए थे गोरखपुर से सड़क के रास्ते संत कबीर नगर पंहुचे। वहां जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, गोरखपुर एयरपोर्ट से संतकबीरनगर तक पूरे रास्ते में योगी का गोरखधंधा देखते हुए आया हूं। संत कबीर नगर पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव की पुण्य तिथि पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

कबीर के दोहे से BJP पर निशाना साधा
अखिलेश यादव लगभग एक घंटे तक भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने कबीर के दोहे से BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की बीजेपी भूलने की सरकार है जो कहती है कहकर भूल जाती है। बाबा की सरकार में बस महंगाई है और कुछ नहीं। अखिलेश यादवब ने कहा कि योगी जी कहते हैं कि 100 छात्र पर 4 बेरोजगार हैं लेकिन उनको यह नहीं पता कि 100 पर 96 बेरोजगार हैं। आने वाले लोकसभा में जनता इसका जवाब देगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कहां से निकल रहा योगी ही जानें
अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा समाजवादी की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अपना बताने वाली बीजेपी सरकार, बताए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कहां है।

डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही
अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपस में ही टकरा रही है, दिल्ली वाले यूपी में छापामारी कर रहे हैं तो, वहीं यूपी की एसटीएफ दिल्ली में जाकर छापेमारी कर रही है, दोनों के बीच लगता है कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।