scriptUP के इस जिले में खप रही थी नशे की बड़ी खेप, छापेमारी में 45 लाख कीमत के नशीले पदार्थ बरामद | sant kabir nagar news, large amount of drugs seized by police | Patrika News
संत कबीर नगर

UP के इस जिले में खप रही थी नशे की बड़ी खेप, छापेमारी में 45 लाख कीमत के नशीले पदार्थ बरामद

पकड़े गए लोगों में राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व. विश्वम्भरनाथ मिश्रा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल, मोहल्ला भिटवा टोला थाना कोतवाली, बबलू उर्फ ओमकार विश्वकर्मा पुत्र रामशंकर निवासी मोहल्ला भिटवा टोला और रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा शामिल हैं।

संत कबीर नगरNov 26, 2023 / 10:15 am

anoop shukla

UP के इस जिले में खप रही थी नशे की बड़ी खेप, छापेमारी में 45 लाख कीमत के नशीले पदार्थ बरामद

UP के इस जिले में खप रही थी नशे की बड़ी खेप, छापेमारी में 45 लाख कीमत के नशीले पदार्थ बरामद

संतकबीरनगर। जिले में काफी दिनों से नशे की बड़ी खेप युवाओं में खप रही थी। इसको संज्ञान में लेते हुए शहर की पुरानी सब्जी मंडी में शनिवार को कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। इस दौरान एक घर से 45 लाख रुपये की कीमत के नशीला पदार्थ, साढ़े पांच लाख रुपये नकद, एसयूवी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुए हैं। एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए। एसपी सत्यजीत गुप्त ने टीम को 25 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया है।
छापेमारी में ये हुए गिरफ्तार

पकड़े गए लोगों में राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व. विश्वम्भरनाथ मिश्रा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल, मोहल्ला भिटवा टोला थाना कोतवाली, बबलू उर्फ ओमकार विश्वकर्मा पुत्र रामशंकर निवासी मोहल्ला भिटवा टोला और रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा शामिल हैं।
नशे के सामानों की छोटी-छोटी पुड़िया खपाते थे

इनकी तलाशी ली गई तो राकेश मिश्रा की जेब से एक डीएल, छोटी-छोटी 32 स्मैक की पुड़िया, 100 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बबलू उर्फ ओमकार के पास से 20 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। इन दोनों की निशानदेही पर एसयूवी गाड़ी की डिकी में मैट के नीचे एक प्लास्टिक के डिब्बे में कुल 129 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। दोनों से पूछताछ में पता चला कि गैंग का लीडर राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा है।पिंकू मिश्रा ने बताया कि पत्नी रीता मिश्रा और वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाते हैं। उक्त पुड़िया को स्वयं एवं साथी बबलू विभिन्न चौराहे एवं बाजारों में बेचते हैं।
निशानदेही पर 5 लाख रुपए बरामद

इनकी निशानदेही पर घर के अंदर कमरे में अफीम, सात विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। इसके अतिरिक्त विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल फोन बरामद हुए।इसके साथ ही मादक पदार्थों को बेचकर मिले 5,52,564 रुपये नकद एवं नेपाली करेंसी के 50 रुपये, 10 रुपये, पांच रुपये का नोट व ओमान की करेंसी 100 रुपये का नोट तथा एक अमेरिकी डालर बरामद हुआ।
SP ने पुलिस टीम को सम्मानित किया

एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि उनका एक गैंग है। वे लोग पुलिस से छिपकर नशीले पदार्थ का धंधा करते हैं। शनिवार को बरदहिया बाजार एवं आसपास नशीला पदार्थ बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गए। एसपी ने बताया कि इन मादक पदार्थों की बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया है।

Hindi News/ Sant Kabir Nagar / UP के इस जिले में खप रही थी नशे की बड़ी खेप, छापेमारी में 45 लाख कीमत के नशीले पदार्थ बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो