संतकबीरनगर. यूपी का कोई भी अधिकारी ऐसा नहीं मिलेगा जो सरकार के खिलाफ बयानबाजी करें, लेकिन संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद की सदर तहसील के SDM आलोक यादव ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ को ही चुनौती दे डाली। कहा कि, यहां से लेकर योगी तक दौड़ लगा लेना लेकिन तुम लोगों को कोई बचाने नहीं जाएगा। भूमाफिया का मुकदमा दर्ज कर सभी को भेज दूंगा जेल।
दरअसल, यूपी सरकार ने 1 महीने पहले पूरे प्रदेश में चारागाहों की जमीनों पर भूमाफियाओं के कब्जे से जमीन को खाली कराने के लिए यूपी सरकार ने आदेश दिया था। जिसके तहत अधिकारी चारागाहों की जमीनों को चिन्हित कर उसे खाली कराने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं, जिसको लेकर, शनिवार को खलीलाबाद के सदर एसडीएम आलोक यादव पुलिस फोर्स के साथ, खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के परज़ूडीह गांव में 50 एकड़ से ज्यादा की चारागाह की जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से छुड़ाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब वहां कब्जेदारों ने अपनी फसल काटने के लिए दो महीने के लिए वक्त मांगा जिसपर SDM साहब कब्जेदारों को भूमाफियाओं का डर दिखाते दिखाते हुए इतने बहक गए कि, एसडीएम साहब ने यूपी के सीएम योगी आदितनाथ को ही चुनौती दे डाली और कहा अगर हमने तुम लोगों पर भू माफिया घोषित कर दिया तो यहां से योगी जी तक दौड़ लगाना। लेकिन यहां को बचाने वाला नही आयेगा गलतफहमी में मत रहना भू माफिया के खेलाफ सख्त कार्यवाई है सीधा जेल जाओगे,
वहीं तहसीलदार खलीलाबाद अरविंद कुमार सिंह ने बताया शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के बघौली ब्लाक में आने वाले परज़ूडीह गांव में 50 एकड़ से अधिक जमीन कब्जेदारों से खाली कराई जा रही है जिस पर उन्होंने अस्थाई तौर पर फसल को बो रखा था और इसके बाद उच्च अधिकारियों का जो निर्देश होगा उस के तहत संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
-नजमुल होदा