
जमीन पर अवैध कब्ज करने की शिकायत अनसुनी होने से खफा SSB जवान शुक्रवार को DM कार्यालय के सामने खुद के ऊपर डीजल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश किया। घटना देखकर कलेक्ट्रेट के कर्मी शोर मचाए तो डीएम कार्यालय कक्ष में बैठे अपर SDM नवीन श्रीवास्तव भी बाहर आ गए।
अपर SDM उसे बार-बार रुकने और समस्या बताने की रट लगा रहे थे और कुछ कर्मी उसे पकड़ने की कोशिश किए,लेकिन वह लोगों की पकड़ में नहीं आ रहे थे। घटना देखकर कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में प्रभारी डीएम अभय मिश्रा ,SDM सदर रमेशचंद्र भी पहुंच गए। प्रभारी DM के कहने के बाद SSB जवान शांत हुआ।
SSB जवान की तैनाती सिद्घार्थनगर जिले के नेपाल बार्डर पर है
पीड़ित रघुनंदन ने बताया कि वह SSB का जवान हैं। उसकी तैनाती सिद्घार्थनगर जिले के नेपाल बार्डर पर है। उसने मगहर पुलिस चौकी के पास 1,200 स्क्वायर फीट जमीन मकान बनवाने के लिए खरीदा हैं। अपनी जमीन में टिनशेड भी बनाया हैं।
आरोप हैं कि कुछ दबंग किस्म के लोग उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है। बिना नाम लिए एक विधायक की शह पर अपनी जमीन दबंगों के जरिए कब्जा किए जाने का आरोप मढ़ा।
SDM से शिकायत कर चुका है
आरोप है कि वह मगहर पुलिस चौकी, कोतवाली और SDM से शिकायत कर चुका है, लेकिन उसकी फरियाद कोई सुन नहीं रहा है। यहीं वजह से उसके पास आत्मदाह करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। बार- बार रट लगा रहा था कि जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के रोकवा दिया जाए।
पिछले चार-पांच महीने से वह घर पर ही है
DM ने फोन करके कोतवाल और कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को बुलवा लिया। पुलिस समझा बुझाकर SSB जवान को अपनी गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले गई। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि रघुनंदन यादव SSB जवान है।
पूछताछ में बताए कि पिछले चार-पांच महीने से वह घर पर ही है। SSB जवान की बात सुनी गई और मौके पर यथा स्थिति कायम कराया गया।
DM ने बताया
DM अभय मिश्रा ने कहा कि SSB जवान रघुनंदन यादव बिना अपनी बात अधिकारियों को बताए ही कलेक्ट्रेट में पहुंच कर खुद के ऊपर डीजल छिड़क लिए थे। बाद में उन्हें समझाया बुझाया गया।
Published on:
25 Feb 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
