
संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के टेमा रहमत के निकट एक हॉस्पिटल में एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तब तक मौके से कर्मचारी फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के नेशनल हाइवे पर खुले अस्पताल में बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती के पहुरा गांव निवासी ममता चौधरी पुत्री राम भवन चौधरी रिसेप्शन पर बैठती थी। सोमवार की रात में भी उसकी ड्यूटी थी। मंगलवार सुबह भोर में उसके परिजनों को अस्पताल से जानकारी मिली कि ममता की तबियत खराब होने से अस्पताल में ही मौत हो गई। अस्पताल के लोगों से सूचना मिलने पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ममता का शव वहां एक बेड पर पड़ा हुआ था। अस्पताल में लड़की की मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए ।
परिजनों ने मौत की घटना को संदिग्ध मानते हुए फौरन पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ की तो पता चला कि ममता ने रात ग्यारह बजे के लगभग
फोन करके अपनी मां से कहा कि वह सुबह आयेगी। मंगलवार सुबह अचानक हॉस्पिटल से फोन आया कि अचानक तबीयत खराब होने पर रात में ही उसकी मौत हो गई। ममता के गले पर नाखून के निशान भी थे जिससे परिजनों ने हत्या होने और गलत होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नर्स की डेड बॉडी अस्पताल के अंदर एक बेड पर पड़ी मिली है। बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच चल रही है। रेप के बाद हत्या का आरोप परिवार के लोग लगा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी।
Updated on:
08 Apr 2025 06:35 pm
Published on:
08 Apr 2025 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
