
आशुतोष टंडन संतकबीरनगर के प्रभारी मंत्री भी हैं। कार्यक्रम में मंत्री जी ने जैसे ही बोलना शुरू किया की तभी मुख्य मंच का स्टैण्ड अचानक गिर गया।

संत कबीर नगर. किसानों को ऋणमाफी का चेक बांटने खलीलाबाद स्पोर्ट स्टेडियम पहुंचे। चिकित्सा-शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन का मंच अचानक भरभराकर गिर गया। इस घटना में मंत्री और संतकबीरनगर के सीडीओ सहित चार लोग घायल हो गये।

जिस समय मंच गिरा उस वक्त मंत्री और जिले के कई अधिकारी व विधायक के साथ ही विजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे।

मंच गिरता देख सभी ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्टैण्ड गिर गया। गनीमत रही कि लोग लोहे के एंगल के चलते बच गए। घटना में प्रभारी मंत्री को भी हल्की चोट लगी। सीडीओ हाकिम सिंह, ईडीएम शिशिर श्रीवास्तव को भी चोट लग गई।