14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: सटोरियों के अड्डों पर MP पुलिस की दबिश, नकदी सहित ये माल हुआ बरामद

एसपी राजेश हिंगणकर के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
10 large speculator arrested in satna police raids

10 large speculator arrested in satna police raids

सतना। मध्यप्रदेश से सतना शहर में सटोरियों के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि, एसपी राजेश हिंगणकर के निर्देश पर पेशेवर जुआरी और सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सिटी कोतवाली टीआई राघवेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में शनिवार को सटोरिए रामू, हीरा, कल्लू के फड़ों पर छापामार कार्रवाई की गई है। जहां से करीब दस की संख्या में सटोरिए गिरफ्तार किए गए है। उनके कब्जे से हजारों रुपए नगदी और सट्टा उपकरण भी बरामद किया गया है।

पद्ममावाती फिल्म का विरोध
देशभर में रिलीज होने जा रही पद्ममावाती फिल्म का रॉयल राजपूत संगठन ने जमकर विरोध किया है। पत्रकारवार्ता में संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि संजय लीला भंसाली के विरोध में सतना में फिल्म प्रदर्शित नहीं होने देंगे। हम लोग विरोध शांति पूर्ण तरीके से करेंगे। कहा कि जिस तरह भंसाली ने एक फिल्म के लिए इतिहास से छेड़छाड़ की है। इसलिए प्रदर्शन में सुप्रीम कोर्ट को रोक लगाना चाहिए।

लेडी डॉक्टर से सतना में गैंगरेप
सिंगरौली जिले में पदस्थ एक लेडी डॉक्टर से सतना में गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात चार माह पूर्व की है। शुक्रवार को महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसपी राजेश हिंगणकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी है। चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, सभी नागौद के रहने वाले हैं। बताया गया, चार माह पूर्व लेडी डॉक्टर अपनी ननद के घर सतना आई थी। तभी वारदात का शिकार हो गई।

सराफा व्यापारियों पर हमला
तीन नकाबपोश लुटेरों ने शुक्रवार की देररात सतना-उचेहरा मार्ग पर राहगीरों पर हमला कर दिया। हमला लूट के उद्देश्य से किया गया। इसमें दो सराफा कारोबारी सहित तीन लोग घायल हो गए। दो घायल व्यापारियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक पीडि़त जान बचाकर उचेहरा पहुंचा। वारदात की सूचना मिलने पर सीएसपी वीडी पांडेय सहित कोलगवां व सिटी कोतवाली टीआई अस्पताल पहुंचे और पीडि़तों से जानकारी ली।