13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल गट्टे से करें महालक्ष्मी को प्रसन्न, ये हैं 10 आजमाए हुए ज्योतिषीय उपाय

कमल गट्टे के उपाय से माता लक्ष्मी जल्दी ही प्रसन्न हो जाती हैं। यह बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। मंत्र जाप के लिए इसकी माला भी बनती है।

2 min read
Google source verification
10 measures to kamal gatta

10 measures to kamal gatta

सतना। धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों में कई वस्तुओं का उपयोग किया जाता है, कमल गट्टा भी उन्हीं में से एक है। कमल के पांचों अंगों में से देवी कमला का वास होता है। देवी कमला को कमल का हर एक अंग प्रिय है लेकिन इन्हें सर्वाधिक प्रिय है कमल का बीज अर्थात कमल गट्टा। यह बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। मंत्र जाप के लिए इसकी माला भी बनती है।

संपूर्ण संसार लक्ष्मी के अभाव में अर्थ विहीन

गौरतलब है कि, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भारतीय धार्मिक शास्त्रों में लक्ष्मी को अत्यधिक महत्व दिया गया है। वेद और पुराण इनकी गाथा गाते नहीं थकते यही संपूर्ण संसार का पालन-पोषण कर व्यक्ति के कर्म का निचोड़ धन के रूप में करती हैं। संपूर्ण संसार लक्ष्मी के अभाव में अर्थ विहीन है। मात्र लक्ष्मी ही अर्थ, काम, सुख, वैभव और संपन्नता प्रदान करती हैं।

पदमा धन की मूल देवी
इन्हीं के कारण भगवान विष्णु अति वैभवशील हैं। लक्ष्मी के विभिन्न स्वरूपों में से महालक्ष्मी का पदमा स्वरूप सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। पदमा ही धन की मूल देवी हैं। जिनका निवास पदमो वन में होता है। शब्द पदमा पदम से बना है जिसका अर्थ होता है कमल इसी कारण देवी लक्ष्मी को महाविद्या कमला बुलाया गया है।

कमल गट्टे के ज्योतिषीय उपाय
1 - 21 दिन तक 108 कमलगट्टों की आहुती यज्ञ में देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होता है और धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती है।
2 - दुकान में कमल गट्टे की माला बिछाकर उसके ऊपर भगवती लक्ष्मी का चित्र स्थापित किया जाए तो व्यापार अच्छा चलता है।
3 - कमल गट्टे की माला मां लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर पूजा करने से हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है।
4 - प्रत्येक बुधवार को 108 कमल गट्टे के बीज की आहुती देने वाले के घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है।
5 - जो व्यक्ति कमल गट्टेे की माला अपने गले में धारण करता है उस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।
6 - कमल गट्टे की माला से मंत्र श्री जगतप्रसूते नम: का जाप करें, इससे अटूट संपत्ति प्राप्त होती है।
7 - घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी का भोग करने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है। संपूर्ण धन लाभ मिलता है।
8 - 108 कमल गट्टों की माला लक्ष्मी जी पर चढ़ाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है।
9 - भुने हुए कमल अर्थात मखाने की खीर लक्ष्मी पर चढ़ाने से देवी प्रसन्न होकर धन के भंडार भरती हैं।
10- कमल और शहद से तांत्रिक हवन करने पर निर्धन भी अमीर बन जाता है। पंचमेवा में मखाने मिलाकर चढ़ाने से जीवन से निर्धनता समाप्त होती है।

धर्म शास्त्रों में लक्ष्मी को अत्यधिक महत्व दिया गया है। कमल गट्टे की माला मां लक्ष्मी के चित्र पर पहनाकर पूजा करने से हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। रोजाना सुबह-शाम माला जपने से मां लक्ष्मी सभी मनोकामना पूर्ण करती है।
पं. जगन्नाथ मिश्र, ज्योतिषाचार्य