सिंगरौली में आदिवासियों के लिए सामत, जंगल से बेदखल होंगे 10 हजार परिवार
सतनाPublished: Nov 27, 2021 01:09:57 am
कोयला खनन: तीन नए कोल ब्लॉक के लिए 14 हजार एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण


Singrauli news
सिंगरौली. जिले के 10 हजार आदिवासी परिवार जंगल से बेदखल होंगे। सरकार ने तीन कोल ब्लॉक में कोयला खनन की मंजूरी दे दी है। इसके तहत सरई तहसील की 14 हजार एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे जंगल में सालों से काबिज आदिवासियों को घर के साथ जमीन भी छोडऩी पड़ेगी। विस्थापित परिवारों के लिए कॉलोनी बनाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन यह साफ नहीं किया गया है कि उन आदिवासी परिवारों का क्या होगा, जिनके पास जमीन और घर के किसी तरह के कागजात नहीं हैं।