11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पांच वाहन चोरों ने जब्त कराई ११ बाइक

पुलिस ने किया गिरोह के अपराधों का खुलासा, जैतवारा व कोलगवां थाना पुलिस को मिली सफलता

2 min read
Google source verification
11 bikes seized by five vehicle thieves

11 bikes seized by five vehicle thieves

सतना. पुलिस ने एक और बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। कुछ दिन पहले ही कोलगवां और कोतवाली पुलिस ने मिलकर तीन आरोपियों को पकड़ कर आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन जब्त किए थे। अब जैतवारा और कोलगवां और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के ११ वाहन जब्त किए हैं।
पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार ने अलग अलग टीम बनाई हैं। जिसमें सहायक उप निरीक्षक देवनारायण उपाध्याय, प्रधान आरक्षक वाजिद खान, हरीश मिश्रा, आरक्षक विकास सिंह, कमलाकर सिंह, शुभम सिंह, दिलीप द्विवेदी शामिल हैं। इस टीम के साथ एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी कोलगवां देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली एसएम उपाध्याय, थाना प्रभारी जैतवारा सुरभि शर्मा, एएसआइ मार्तण्ड सिंह, प्रधान आरक्षक दयाराम ने वाहन चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है।
तुर्री मोड़ पर मिला संदिग्ध
पुलिस को खबर मिली थी कि तुर्री मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल चोरी करने के फिराक में है।उसके पकडऩे पर पता चला कि वह अशोक उर्फ मंजा डोहर पुत्र राजकरण डोहर (25) निवासी बडख़ेरा है। उसने अपने साथी गणेश उर्फ रामा डोहर पुत्र कामता डोहर (21) बडख़ेरा, हाल साई मंदिर के पीछे टिकुरिया टोला सतना, पंजम उर्फ उली खान बेडिय़ा पुत्र सुरेश उर्फ रहीश (20) निवासी बीहर मोहल्ला थाना चंदला जिला छतरपुर हाल आदर्श नगर हवाई पट्टी सतना, सुनील उर्फ टकलू बुनकर पुत्र सुखलाल बुनकर (19) निवासी नौगवां थाना अमरपाटन हाल सार्इं मंदिर के पास टिकुरिया टोला सतना समेत एक नाबालिग के साथ मिलकर सतना जिले के जैतवारा, सिटी केातवाली, कोलगवां, रामपुर, उचेहरा थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करना बताया।
यह वाहन हुए जब्त
पुलिस ने वाहन चोरों ने कब्जे से मोटर साइकिल एमपी 19 एमएस 3263, एमपी 17 एमएल 6773, एमपी 19 एमवी 5147, एमपी 19 एमएफ 7052, एमपी 19 एमएस 7145, एमपी 19 एमएन 5410, एमपी 19 एमएम 6327, एमपी 19 एमके 9665, एमपी 19 एमबी 2910, एमपी 19 एमएल 8595, एमपी 19 एमजे 4117 जब्त की हैं।
इस महीने तीन बड़ी कार्रवाही
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन में सतना पुलिस ने जुलाई माह में तीन बड़ी कार्रवाही की हैं। इनमें करीब 35 लाख रुपए कीमत के 55 दोपहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं और 17 आरोपी गिरफ्तार किए गए। तीनों कार्रवाही में सतना, रीवा सहित अन्य जिलों से चोरी की गई गाडि़यां मिली हैं। वाहन चोरों के साथ नकबजनी करने वाले शातिर चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े जिनसे सोना, चांदी के गहने बरामद कर चोरी के गहने खरीदने वाले तक पुलिस पहुंची।