
ghazibad police
सतना. सिटी कोतवाली में नाइट ड्यूटी इंचार्ज रहे सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा से बदसलूकी करने वाले हवलदार सुशील को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही मामले की प्राथमिक जांच करने के लिए सीएसपी सतना विजय प्रताप सिंह को निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केन्द्र में पदस्थ हवलदार सुशील अहिरवार ने सिटी कोतवाली के एएसआइ से बदसलूकी कर दी थी। इस दौरान नशे में धुत हवलदार ने अस्पताल में भी जमकर हंगामा काटा था। इसका एएसआइ ने एक वीडियो बनाकर भी अपने वरिष्ठ अधिकारी को भेजा था। जब पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने संज्ञान लेते हुए टीआइ सिटी कोतवाली सतेन्द्र मोहन उपाध्याय से जांच रिपोर्ट तलब की। जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने एक्शन लिया है।
यहां बता दें कि सिटी कोतवाली में बतौर नाइट अफसर ड्यूटी पर तैनात रहे एएसआई राजेन्द्र वर्मा टीआइ के आदेश पर एक घायल घायल धर्मेंद्र के बयान और एमएलसी रिपोर्ट की जानकारी लेने शनिवार रात एएसआइ वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे थे। वार्ड में जब पता चला कि घायल रीवा चला गया तो वह पुलिस सहायता केंद्र में आकर बैठ गए। वहां पहले से मौजूद हवलदार सुशील अहिरवार ने बदसलूकी करना शुरू कर दिया। पहले तो सैनिक ज्ञानेंद्र चौबे को अपशब्द कहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए फिर एएसआई वर्मा से उलझ गया। एएसआई वर्मा ने बताया था कि हवलदार खुद को चौकी का टीआइ बताने लगा, समझाने पर भी नहीं माना तो शिकायत की गई।
Published on:
20 Jul 2021 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
