
Nagod police action: eight accused arrested of satna theft
सतना। नागौद थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गैंग में शामिल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुवार को करते हुए सभी को अदालत में पेश किया गया। इन बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को कबूल करते हुए चोरी का सामान बरामद करा दिया है।
पुलिस ने चोरी के आरोप में प्रिंस यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी बारापत्थर, राजन यादव पुत्र सूरजदीन यादव निवासी बारापत्थर, सचिन गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता निवासी चंदकुईया नागौद, सूरज उर्फ चिकनी कुशवाहा पुत्र राजू कुशवाहा निवासी नयागांव थाना नागौद,
ओटा उर्फ ओमकार लोधी पुत्र निर्भय प्रसाद लोधी निवासी सेमरवारा नागौद, अशोक यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी बारापत्थर, बब्बू गौड़ पुत्र भगवानदीन गौड़ निवासी मकरी कोठार थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना, रामफल गौड़ पुत्र राम खेलावन निवासी निपनिया पंचायत मुटवा थाना सिंहपुर जिला सतना को गिरफ्तार किया है।
गैंग का मुख्य सरगना प्रिंस यादव एवं राजन यादव हैं। इनके खिलाफ नागौद एवं देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। यह आरोपी थाना नागौद के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। यह शातिर चोरों की गैंग कई दिनों से नागौद कस्बे में सक्रिय था।
इतनी चोरी कबूली
पुलिस का कहना है कि नागौद कस्बा के बस स्टैंड में बने कॉम्प्लेक्स में पुरुषोत्तम चौरसिया की पान मसाला की दुकान, अशोक संगतानी की किराना दुकान एवं नागौद गल्ला मंडी में मुन्ना अग्रवाल के गल्ले की चोरी करना आरोपियों ने कबूल किया है। इसके अलावा ग्राम बाबूपुर के हार से एक भैंस की चोरी करना भी स्वीकारा है।
एक लाख का सामान बरामद
चोरों की गैंग से करीब एक लाख रुपए कीमत के सामान की जब्ती की गई है। इस गिरोह को एसडीओपी नागौद हेमंत शर्मा के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी नागौद निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई मुकेश डेहरिया, एएसआई महेंद्र गौतम, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, आकाश द्विवेदी, गेंदराव सलामे, ध्रुव पाल, आकाश कुशवाहा ने पकड़ा है।
Published on:
21 Sept 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
